आज भी गिरा सोने का भाव
05 Dec 2020
587
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. आज एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी गिरकर 49,209 प्रति 10 ग्राम हो गया. एमसीएक्स पर चांदी का वायदा हालांकि 0.3 फीसदी बढ़कर 63,848 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. एक्सपर्ट का कहना है कि डॉलर के कमजोर पड़ने से इस हफ्ते सोना बढ़ा और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से डॉलर की कीमत कमजोर हुई है. सोना घरेलू बाजारों में 48,000 और 50,250 के बीच है. फरीदाबाद में आज सोना 51030 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. यह कीमत दिल्ली में 51,140.00 रुपये प्रति 10 ग्राम, मेरठ में 51,000.00, लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोना आज 48250 रुपये और 52630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. पटना में यह कीमतें 4833और 49330 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. अगस्त में घरेलू बाजारों में सोना 56,200 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने दो दिन की गिरावट के साथ 13 पैसे के ऊपरी स्तर 73.80 पर बंद हुआ. भारत अपनी अधिकांश सोने की आवश्यकता का आयात करता है. इंटरनेशनल बाजार में सोना 1,838 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया लेकिन सप्ताह में यह लगभग 3 फीसदी बढ़ा. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना और रिकॉर्ड उच्च कीमतों के कारण भारत में सोने की मांग जुलाई-सितंबर तिमाही में 30 फीसदी घटकर 86.6 टन रह गई, जो कि एक साल पहले 123.9 टन थी. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी के मद्देनजर मांग में गिरावट के कारण अप्रैल-अक्टूबर के दौरान चालू खाते के घाटे पर असर डालने वाले सोने के आयात में 47.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह 9.28 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया. कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत में इस सप्ताह सोने की मांग में कमी आई है, जबकि अन्य प्रमुख केंद्रों के खरीदारों को भी कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है. स्थानीय सोना वायदा शुक्रवार को 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो पिछले सप्ताह 47,550 रुपये था, जो 19 जून के बाद का सबसे निचला स्तर था. एक रिपोर्ट के अनुसार ज्वैलर्स एसोसिएशन का कहना है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश ने कमजोर मांग के कारण एक सप्ताह में दूसरी बार सोने की सभी श्रेणियों के लिए कीमतों में कटौती की है. चीन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पिछले सप्ताह के $ 17- $ 20 के मुकाबले सोना 20 डॉलर प्रति औंस पर बेचा गया था. बता दें की आजकल शादियों का सीजन है और ऐसे में सोने के ग्राहक अपनी ज़रूरत के अनुसार इसकी खरीदी कर सकते हैं.