पेट्रोल की कीमतों में फिर से उछाल
07 Dec 2020
720
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल की कीमत में आग लग गई है. सोमवार को लगातार छठे दिन बढ़ोतरी के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दो साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जो कि अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतों में मजबूती के कारण कीमतों में वृद्धि का छठा सीधा दिन था. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.41 से बढ़कर 83.71 प्रति लीटर हो गई. आयल मार्केटिंग कंपनियों के मूल्य नोटिफिकेशन के अनुसार डीजल की दरें 73.61 से बढ़कर 73.87 प्रति लीटर हो गईं. मुंबई में डीजल 80 रुपये और पेट्रोल 90 रुपये के पार चला गया है. मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 90.34 प्रति लीटर और 80.51 प्रति लीटर हो गई हैं. पिछले 17 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 2.65 प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 3.40 प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. यह कीमतों में बढ़ोतरी का छठा दिन है और 20 नवंबर के बाद से दरों में 15 वीं वृद्धि है जब तेल कंपनियों ने लगभग दो महीने के अंतराल के बाद दैनिक मूल्य संशोधन फिर से शुरू किया.सितंबर 2018 के बाद से दरें अब उच्चतम स्तर पर हैं. बता दें कि कोरोना संकट के बीच जिस तरह पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है उससे आम आदमी की जेब पर ख़ासा असर पड़ रहा है.