सोने की कीमत में फिर आई गिरावट

 08 Dec 2020  643

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोना चांदी के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि सोने की कीमत में फिर गिरावट आई है. बता दें कि पिछले सत्र में तेज उछाल के बाद भारतीय बाजारों में आज सोने चांदी की कीमतें संतुलित रही. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 50,064 प्रति 10 ग्राम पर जबकि चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 65,370 प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोना वायदा 1.5 फीसदी या 750 प्रति 10 ग्राम उछल गया था, जबकि चांदी 2.5 फीसदी या 1,600 प्रति किलोग्राम बढ़ी थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पिछले सत्र में बड़ी उछाल के बाद सोने की दरें आज सामानांतर रही. पिछले सत्र में 1.7 फीसदी उछाल के बाद हाजिर सोना 1,863.30 डॉलर प्रति औंस पर था. सोना अगस्त में अपनी उच्च कीमत से लगभग 7000 रुपये सस्ता हो चुका है.भारत में आज सोने की कीमत 52,650 रुपये से घटकर 52,420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत 63,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट का सोने का मूल्य 48,050 प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया, जबकि चेन्नई में यह उछलकर 46,360 रुपये हो गया. मुंबई में यह दर 49,320 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,790 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में आज 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 48060 और 52430 प्रति 10 ग्राम थे. जबकि पटना में यह कीमतें 48330 और 49330 प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 104 रुपये घटकर 48,703 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले कारोबार में कीमती धातु 48,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. पिछले कारोबार में चांदी भी 736 रुपये से 62,621 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी, जो 63,357 रुपये प्रति किलोग्राम थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रिटेन में इस हफ्ते कोरोना वायरस वैक्सीन रोलआउट पर डॉलर के मुकाबले सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. सोने का हाजिर भाव 0.3 फीसदी कम होकर 1,832.30 डॉलर प्रति औंस था, जबकि यू. एस. सोना वायदा 0.2 फीसदी  नीचे 1,836.10 डॉलर था. इस वित्तीय वर्ष में सोने के आभूषणों की मांग 35 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार रेटिंग एजेंसी आईकॉन ने कहा कि इस मांग में पहली दो तिमाहियों में खराब प्रदर्शन के बाद इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रिबाउंड देखने की संभावना है. इक्रा के उपाध्यक्ष के. श्रीकुमार ने कहा कि ग्राहक की सोशल डिस्टेंसिंग हैबिट बदलाव और सामाजिक कार्यक्रमों पर लिमिटेशन से से रिकवरी की गति धीमी हो जाएगी. कोरोना संकट के बीच सोने चांदी की कीमतों में बदलाव से खरीददारी की योजना बना सकते हैं.