कराड जनता सहकारी बैंक का लाइसेंस आरबीआई ने किया रद्द

 09 Dec 2020  720

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कराड जनता सहकारी बैंक का लाइसेंस भारतीय रिजर्व बैंक ने रद्द कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि बैंक के पास पर्याप्त वित्त नहीं है. इसका मतलब यह है कि बैंक को कोई भी डिपॉजिट लेने या कोई भी रीपेमेंट करने की मनाही है. केंद्रीय बैंक ने बैंक को बंद करने का आदेश जारी करने और इसके लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का भी अनुरोध किया. आरबीआई ने मंगलवार को जारी एक नोटिस में कहा कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना नहीं है. इसलिए, यह अपने वर्तमान जमाकर्ताओं का पूर्ण भुगतान करने में असमर्थ है. यदि बैंक को अपने बैंकिंग व्यवसाय को आगे बढ़ाने की अनुमति दी जाती है, तो सार्वजनिक हित प्रतिकूल रूप से प्रभावित होंगे. बैंक पिछले तीन वर्षों से सभी समावेशी दिशा-निर्देशों के तहत था.आरबीआई का कहना है कि बैंक के 99 प्रतिशत से अधिक जमाकर्ताओं को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन से अपने जमा का पूरा भुगतान मिलेगा. रिजर्व बैंक की ओर से कहा गया है कि लाइसेंस रद्द करने और परिसमापन कार्रवाई शुरू होने के साथ दी कराड जनता सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं को भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. परिसमापन पर प्रत्येक जमाकर्ता केवल  डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन से 5 लाख रुपये तक की अपनी जमा राशि के पुनर्भुगतान का हकदार है. डीबीएस बैंक इंडिया का कहना है कि लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहक अब सभी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक ने कहा कि सेविंग और फिक्स्ड जमा पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. डीबीएस बैंक इंडिया का कहना है कि लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहक अब सभी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक ने कहा कि सेविंग और फिक्स्ड जमा पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. लक्ष्मी विलास बैंक को अब डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड के साथ सम्‍मिलित किया गया है, जो डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. हालही में लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस बैंक में विलय कर दिया गया था. डीबीएस बैंक इंडिया में लक्ष्मी विलास बैंक का विलय 27 नवंबर से सरकार के विशेष अधिकार और भारतीय रिज़र्व बैंक की बैंकिंग विनियमन 1949 की धारा 45 के तहत लागू हुआ. अब बारी है की कराड जनता सहकारी बैंक के खाताधारक अपनी समस्या कैसे दूर कर सकेंगे.