आज सोने की कीमत में फिर आई कमी

 10 Dec 2020  591

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोना चांदी का आकर्षण हमेशा से बना हुआ है. इनकी कीमतों के उतार चढ़ाव से बाजार के साथ इनके खरीददारों पर भी पड़ता है. कुछ समय से सोने की कीमत में गिरावट जारी है. भारतीय बाजारों में आज गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखी गई है. एमसीएक्स पर फरवरी सोना वायदा 0.02 फीसदी गिरकर 49,250 प्रति 10 ग्राम था जबकि चांदी वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 63,635 प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले सत्र में सोना वायदा 1.8 फीसदी या 920 प्रति 10 ग्राम फिसला था, जबकि चांदी लगभग 1,800 या 2.7 फीसदी प्रति किलो सस्ता हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड की दर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,835.11 डॉलर प्रति औंस पर थी. जबकि चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 23.85 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी बढ़कर 1,003.07 डॉलर और पैलेडियम 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 2,279.83 डॉलर पर बंद हुआ. भारत में आज सोने की कीमत 51,385.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. दो दिन में सोने की कीमतों में लगभग 1000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. नई दिल्ली में आज 22 कैरेट का सोना 48,770 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चेन्नई में यह 46840 रुपये पर पहुंच गया. मुंबई में यह दर 48,310 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,110 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में आज 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 48770 और 53200 प्रति 10 ग्राम थे. जबकि पटना में यह कीमतें 48310 और 49310 प्रति 10 ग्राम हो गया. एक रिपोर्ट के अनुसार डोमेस्टिक म्युचुअल फंडों द्वारा प्रस्तावित गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में नवंबर में 141 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ देखा गया. अप्रैल से अक्टूबर के बीच गोल्ड की कीमतों पर नज़र रखने वाले इन फंडों को लगभग 5,000 करोड़ रुपये की आमद हुई. 7 अगस्त को सोना 55,901प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया था और तब से कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. इसी अवधि के दौरान इक्विटी बाजारों में भारी वृद्धि देखी गई है. हालांकि, साल-दर-साल आधार पर, इक्विटी की तुलना में सोने का रिटर्न बहुत अधिक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में सोने के आभूषणों की मांग 35 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार रेटिंग एजेंसी आईकॉन ने कहा कि इस मांग में पहली दो तिमाहियों में खराब प्रदर्शन के बाद इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रिबाउंड देखने की संभावना है.बहरहाल सोना चांदी के ग्राहकों में घटती कीमत से एक अलग उत्साह देखने को मिलता है.