संवाददाता/in24न्यूज़.
कोरोना संकट और लॉकडाउन असर का शेयर बाज़ार पर भी देखा गया. मगर धीरे-धीरे स्थितियां सुधरती नज़र आ रही हैं. पिछले सपताह में शेयर बाजार में जबदरस्त तेजी रही। चौतरफा खरीदारी के चलते शेयर बाजार में शानदार तेजी रही। सेंसेक्स 139.13 अंकों की बढ़त के साथ 46,099.01 पर और निफ्टी भी 35.55 अंक ऊपर 13,513.85 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 46,309.63 और निफ्टी ने 13,579.35 को छुआ। दोनों इंडेक्स का ये ऑलटाइम हाई लेवल है। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,53,041.36 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,019.46 अंक या 2.26 प्रतिशत के लाभ में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईआईसी बैंक और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 43,596.02 करोड़ रुपये बढ़कर 5,57,714.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 37,434.4 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 12,71,438.23 रुपये रहा। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 21,557.45 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये 10,44,457.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 14,798.9 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,80,247.43 करोड़ रुपये रही। सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 12,096.98 करोड़ रुपये बढ़कर 4,95,401.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 9,031.76 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,55,529.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 8,988.46 करोड़ रुपये बढ़कर 4,13,181.19 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल की 5,537.39 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 2,74,987.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में 1,919.24 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये 2,91,839.07 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 1,624.45 करोड़ रुपये घटकर 7,61,122.91 करोड़ रुपये रह गई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि आनेवाले दिनों में शेयर बाजार में सुधार की गति आ सकती है.