फिर गिरे सोना चांदी के भाव

 14 Dec 2020  565

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोना और चांदी खरीदनेवालों के लिए खुशखबरी सामने आई है कि आज उनकी कीमतों में गिरावट आई है. एमसीएक्स पर फरवरी में सोने का वायदा 0.4 फीसदी घटकर 49,125 रहा जो चार दिनों में तीसरी गिरावट है. एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.4 फीसदी गिरकर 63,472 प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोने में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी, जबकि चांदी में 0.1 फीसदी की वृद्धि हुई थी. वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में आज गिरावट आई है क्योंकि अमेरिका ने आज से अपना कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर दी है. हाजिर सोना आज 0.2 फीसदी गिरकर 1,834.94 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी 23.90 डॉलर प्रति औंस पर था. जबकि प्लैटिनम 0.6फीसदी बढ़कर 1,015.03 डॉलर और पैलेडियम 0.4 फीसदी बढ़कर 2,327.57 डॉलर हो गया. भारत में आज सोने की कीमत 53,180 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 52,550 रुपये हो गई, जबकि चांदी की कीमत 63,600 रुपये प्रति किलोग्राम थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट का सोने का मूल्य 48,170 प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया, जबकि चेन्नई में यह उछलकर 46,590 रुपये हो गया. मुंबई में गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार यह दर 48,260 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,820 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. .लखनऊ में आज 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 48160 और 52550 प्रति 10 ग्राम थे. जबकि पटना में यह कीमतें 48260 और 49260 प्रति 10 ग्राम हो गया. जाहिर है कोरोना संकट के बीच लोगों की आर्थिक हालत भी प्रभावित हुई है इसलिए जितनी खरीददारी होनी चाहिए थी उसमें कमी बनी हुई है.