बुजुर्ग यात्रियों के लिए एयर इंडिया का शानदार तोहफा, किराया में 50 फीसदी की छूट
16 Dec 2020
673
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या के मद्दे नज़र केंद्र सरकार ने आज देश के बुजुर्गों को एक तोहफा देते हुए एलान किया है कि एयर इंडिया प्लेन में अब उनको टिकट का आधा किराया लगेगा। बुजुर्ग 60 साल से उपर के होने चाहिए। टिकट निकालते समय आयु प्रमाण पहचान पत्र देना अनिवार्य होगा। विमानन मंत्रालय की ओर से आज ऐसी जानकारी दी गई। एअर इंडिया की वेबसाइट पर इस स्कीम के बारे में जानकारी दी गई है। निम्नानुसार नियम लागू है। यात्री भारतीय नागरिक हो,भारत में स्थायी रहता हो,आयु 60 साल से कम ना हो। इकोनॉमी केबिन में बुकिंग श्रेणी के मूल किराए का 50 प्रतिशत। टिकट जारी करने की तिथि से 1 वर्ष तक लागू। सात दिन पहले टिकट बुक करने पर मान्यता। यह स्कीम पहले भी चलाई जा रही थी लेकिन विमानन मंत्रालय द्धारा अब अधिकृत मान्यवता प्रदान की गई है। बता दें कि इस सुविधा से अनेक बुजुर्ग लाभ उठ सकते हैं क्योंकि किराया में 50 फीसदी की कटौती का लाभ उनके लिए विशेष रूप से उपलब्ध करने की योजना है