सोना चांदी की कीमतों में आया बदलाव
19 Dec 2020
806
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच अनेक बार सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखा गया. भारत में आज 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम 48960 रुपये और 53400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. जबकि चांदी 67,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. नई दिल्ली में आज 22 कैरेट का सोने का भाव 48,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह उछलकर 47440 रुपये हो गया. मुंबई में यह दर 48,710 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में आज 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 48960 और 53400 प्रति 10 ग्राम थे. जबकि पटना में यह कीमतें 48710 और 49710 प्रति 10 ग्राम हो गई. दिल्ली,लखनऊ और पटना में आज एक किलोग्राम चांदी के दाम 67900 रुपये थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 194 रुपये बढ़कर 49,455 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में सोना 49,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबार में चांदी की कीमत भी 1,184 रुपये से बढ़कर 66,969 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो 65,785 रुपये प्रति किलोग्राम थी. गोल्ड की कीमतों ने इस साल 55,900 से 56,000 के रिकॉर्ड स्तर को छू लिय. यह पिछले 4 वर्षों में 100 फीसदी से अधिक उछाल था. गोल्ड ने चालू वर्ष में शानदार रिटर्न दिया है. वर्तमान में, गोल्ड 48,500-51,000 के दायरे में कारोबार कर रहा है और पिछले 2 महीनों में नकारात्मक रिटर्न दिया है. शुक्रवार को एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 0.24 फीसदी गिरकर 50,270 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जिसमें तीन दिन की बढ़त के साथ चांदी की कीमत 0.6 फीसदी घटकर 67,882 प्रति किलोग्राम रही. पिछले सेशन में सोना 1.5 फीसदी या 750 बढ़कर 50,346 प्रति 10 ग्राम हो गया था, जबकि अमेरिकी डॉलर में स्लाइड के बीच चांदी 3.5 फीसदी या 2,300 प्रति किलोग्राम उछल गई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में सोने के आभूषणों की मांग 35 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार रेटिंग एजेंसी आईकॉन ने कहा कि इस मांग में पहली दो तिमाहियों में खराब प्रदर्शन के बाद इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रिबाउंड देखने की संभावना है. बता दें कि खरमास महीने में बहुत सारे लोग सोने चांदी की खरीददारी से बचते हैं. 14 जनवरी के बाद खरमास खत्म होते ही बाज़ार पर लोगों का रिझान बढ़ा हुआ देखा जा सकेगा.