सोने के भाव में आई कमी
29 Dec 2020
784
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत में सोने की कीमतों में लगातार छठे दिन गिरावट देखी गई. एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 0.11 फीसदी बढ़कर 50,067 प्रति 10 ग्राम हो गया.पिछले पांच सत्रों में सोना, 50,000 से 50,500 की रेंज में रहा था. एमसीएक्स पर आज चांदी 0.24 फीसदी घटकर 68,650 प्रति किलोग्राम रही. वैश्विक बाजारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दिए जाने के बाद आज सोने की दरें थोड़ी अधिक थीं. इंटरनेशनल बाजार में सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 1,875.61 डॉलर प्रति औंस हो गया. नई दिल्ली में 22 कैरेट का सोने का भाव 48,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह गिरकर 47290 रुपये हो गया. मुंबई में यह दर 49220 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,590 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में आज 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 48810 और 53240 प्रति 10 ग्राम थी. जबकि पटना में यह कीमतें 49220 और 50220 प्रति 10 ग्राम हो गई. इस साल सोने की कीमतों में दोगुना इजाफा हो गया. हालांकि अगले साल भी सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आने की संभावना है. जानकारों मानना है कि अगले साल डॉलर में गिरावट के कारण सोना 63,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. 2020 में कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक और सामाजिक अनिश्चितताओं ने सोने को एक सुरक्षित आश्रय के रूप में बदल दिया. अगस्त में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2,075 डॉलर प्रति औंस और एमसीएक्स पर 56,191 प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इस साल सोने में बढ़ोतरी 39,100 (प्रति 10 ग्राम) और अमरीकी डालर 1,517 (एक औंस) में शुरू हुआ. एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक आर्थिक सुधार की चिंताओं के कारण अगले महीने सोना 2,150 डॉलर और कॉमेक्स गोल्ड 2,390 अमेरिकन डॉलर और एमसीएक्स पर 57,000 और 63,000 के बीच रहने की संभावना है. ऐसे में सोना खरीदने वालों के सामने विकल्प के साथ अवसर भी है.