सोने चांदी के भाव में आई गिरावट

 31 Dec 2020  1204

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोना चांदी के खरीददारों के लिए साल 2020 ने जाते-जाते एक राहत दी है कि उसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय बाजारों में आज एमसीएक्स पर सोने का वायदा 0.08 फीसदी घटकर 50,097 प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.12 फीसदी घटकर 68,531 प्रति किलोग्राम पर आ गई. सोना पिछले दो हफ्तों से 50,000 और 50,500 के बीच कारोबार कर रहा है. वैश्विक बाजारों में आज कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण सोने की कीमतें अधिक है. सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,897.67 डॉलर प्रति औंस था. भारत में आज सोने की कीमत 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत 68,400 रुपये प्रति किलोग्राम थी. नई दिल्ली में 22 कैरेट का सोने का भाव 48,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 47,120 रुपये तक गिर गए. मुंबई में यह दर 48,930 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,420 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,484 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जाहिर है कोरोना संकट और महंगाई के इस दौर में सोने चांदी की कीमतों में कमी आने से खरीददारी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.