न्यू ईयर पर 14 हजार के पार पहुंचा निफ्टी, शेयर मार्किट में बढ़ी चमक

 01 Jan 2021  792

संवाददाता/in24 न्यूज़.
साल 2021 ने बाज़ार के लिए नई संभावनाएं पैदा की है. नए साल में शेयर बाजार फिर नई उंचाई पर है। सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 47,917 के करीब पहुंचा और अगला पड़ाव 48,000 के करीब है। वहीं, निफ्टी फिर 14,000 के पार चला गया। दोनों सूचकांकों ने आरंभिक कारोबार के दौरान नई बुलंदियों को छुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 33.95 अंकों की तेजी के साथ 47,785.28 पर खुला और 47,916.56 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,771.15 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 14.35 अंकों की तेजी के साथ 13,996.10 पर खुला और 14,028.90 तक उछला जबकि निचला स्तर 13,991.35 रहा। आईटी, ऑटो और चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में लिवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने नए साल पर शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की। नए साल की सुबह शेयर मार्केट की शुरुआत में ही बीएसई सेंसेक्स 119.98 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 47,871.31 पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 38.60 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,020.35 पर पहुंच गया। इस तरह निफ्टी ने पहली बार 14,000 के स्तर को पार किया। गाड़ियों की मासिक बिक्री के आंकड़े आने से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा के नेतृत्व में ऑटो शेयरों ने तेजी दर्ज की। इसके बाद भी सेंसेक्स सुबह 9.44 बजे बीते सत्र से 158.83 अंकों यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 47,910.16 पर पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 40.90 अंकों यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 14,022.65 पर बना हुआ था। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.3 प्रतिशत की बढ़त एमएंडएम में हुई। इसके अलावा एसबीआई, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर मुनाफावसूली के कारण टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा में गिरावट आई। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,135.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। कोरोनावायरस के टीके आने और वैश्विक अर्थव्यवस्था के कोरोना महामारी से उबरकर धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की उम्मीदों से निवेशकों में तेजी का रुझान बना हुआ है। बहरहाल नए साल की शुरुआत ने जिस तरह उम्मीद जगाई है उससे बाजार का जोश समझा जा सकता है.