सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेजी

 05 Jan 2021  1182

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एक बारे फिर सोने-चांदी की कीमतों में तेज़ी आई है. मंगलवार को भारतीय घरेलू बाजारों में सभी प्रमुख शहरों में सोने की दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हैदराबाद में एमसीएक्स पर, सोने की दर 52,360 रुपये पर पहुंच गई। वहीं मंगलवार को चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले 2 दिनों से एक किलो चांदी की कीमत 74,100 रुपये बनी हुई है। बता दें कि भारत सोना धातु का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। देश के अलग-अलग हिस्सों में सोने की दरें उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेंकिग चार्ज के कारण अलग-अलग रहती हैं। यहां हम बात कर रहे हैं साउथ इंडिया के विभिन्न शहरों में पीली धातु की कीमतों हैं। मगंलवार को हाइटैक सिटी बेंगलुरू में 22 कैरेट के दस ग्राम सोने की कीमत 48,000 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,360 रुपये है। हैदराबाद में 5 जनवरी 2021 को सोने की कीमत में 760 रुपये की बढ़त हुई। जिसके बाद हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का रेट 48,000 रुपये प्रति दस ग्राम है और 24 कैरेट सोने का रेट 52,360 रुपये बना हुआ। वहीं तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में अगर चांदी खरीदने का मन है तो जान लें कि आज मंगलवार 5 जनवरी के दिन शहर में 1 किलो चांदी की कीमत 74100 रुपये हैं। हालांकि बेंगलुरू में 600 रुपये के इजाफे के साथ 1 किलो चांदी की कीमत 70200 रुपये पर पहुंच गई है। केरल में सोने 22 कैरेट सोने की कीमत 48,000 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,360 रुपये पर पहुंची हुई है। वहीं आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में, सोने की दरों केरल के समान रुझान के साथ 22 कैरेट सोने की कीमत 48,000 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,360 रुपये हैं। बता दें कि मकर संक्रांति के बाद शादियों का मौसम आनेवाला है.