पेट्रोल के भाव में हुई बढ़ोत्तरी

 06 Jan 2021  842

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच पहले से ही जहां आम आदमी को अनेक परेशानियों का सामना करना पद रहा है, वहीँ अब पेट्रोल की कीमत से झटका दिया है. गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल की कीमतें बुधवार अबतक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली में एक लीटर परिवहन ईंधन की बिक्री 83.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. 29 दिनों तक स्थिर रहने के बाद बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 74.12 प्रति लीटर पर बिकने वाले डीजल की कीमत में भी 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. जब कोरोना वायरस महामारी ने वैश्विक ऊर्जा मांग को प्रभावित किया है ऐसे और टीकाकरण चल रहा है, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है. जबकि ब्रेंट 53.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, पश्चिम टेक्सास इंटरमीडिएट 50 डॉलर प्रति बैरल था. कच्चे तेल की कीमतों में प्रति डॉलर की बढ़ोतरी से भारत का तेल आयात बिल सालाना आधार पर 10,700 करोड़ बढ़ जाता है. दिल्ली में 4 अक्टूबर 2018 को पेट्रोल 84 प्रति लीटर के उच्च मूल्य पर पहुंच गया था. इस साल 30 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की सभी उच्च कीमत 81.94 प्रति लीटर थी. भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें वैश्विक कीमतों पर निर्भर करती हैं. बहरहाल, महंगाई से त्रस्त आम आदमी सारी परेशानियों के बीच अब पेट्रोल की बढ़ी कीमत से हैरान है.