फ़िर घटे सोने चांदी के भाव

 08 Jan 2021  948

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सोने की कीमतों में एकबार फिर नरमी देखने को मिली है. आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा  0.25 फीसदी गिरकर 50,775 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, तीन दिनों में यह दूसरी गिरावट है. मंगलवार को लगभग 1,200 प्रति 10 ग्राम की गिरावट के बाद सोना 0.85 फीसदी उछल गया था. अगस्त के उच्च स्तर 56,200 की तुलना में सोने की दरें लगभग 6,000 प्रति 10 ग्राम कम हैं. वैश्विक बाजारों में सोना 1,911.32 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह गिरकर 48,050 रुपये हो गया. मुंबई में यह दर 50,050 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,410 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोना गुरुवार को 714 रुपये कम होकर 50,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबार में कीमती धातु 51,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी पिछले कारोबार में 70694 रुपये प्रति किलोग्राम से 386 रुपये घटकर 69,708 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बता दें कि अगस्त में सोना 56,200 के अपने उच्च स्तर को छू गया था. इसी तरह चांदी भी उसी महीने लगभग 80,000 प्रति किलोग्राम को छू गई थी. वर्तमान में एमसीएक्स पर सोने के वायदा की कीमत 50,180 और चांदी की कीमत 68,224 है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2021 में सोने की कीमतों में तेजी का रुख 65,000 की ओर रहेगा. उम्मीद है कि 2021 में भी चांदी में तेजी का रुख रहेगा, जो 90,000 की ओर बढ़ सकती है. गौरतलब है कि इन दिनों खरमास का महीना है और बहुत सारे लोग सोने चांदी की खरीददारी नहीं करते, अगर कीमतों में और गिरावट आई तो 14 जनवरी को खरमास के खत्म होने के बाद बाज़ार में खरीददारों की संख्या में बढ़ोत्तरी की उम्मीद की जा सकती है.