आज फिर सस्ता हुआ सोना
09 Jan 2021
776
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एकबार फिर सोना सस्ता हो गया. वैश्विक दरों में तेज गिरावट के कारण शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 4 फीसदी या 2050 गिरकर 48,818 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी वायदा 6,100 या 8.8 फीसदी गिरकर 63,850 प्रति किलोग्राम हो गई. वैश्विक बाजारों में सोना लगभग 4 फीसदी घटकर 1,833.83 डॉलर प्रति औंस रह गया. इस बीच भारत में इस वित्त वर्ष के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 10वीं किश्त 11 जनवरी से 15 जनवरी, 2021 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी. भारत सरकार की ओर से RBI द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 जारी किया जाता है. नई दिल्ली में आज 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49660 रुपये और 54170 प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में आज यह दरें 49660 और 54170 प्रति 10 ग्राम थी. जबकि पटना में 22 और 24 कैरेट गोल्ड़ के दाम 49830 रुपये और 50830 रूपये प्रति 10 ग्राम थी. मुंबई में आज यह दरें 49830 रुपये और 50830 प्रति 10 ग्राम थी. अगस्त में सोना 56,200 के अपने उच्च स्तर को छू गया था. इसी तरह चांदी भी उसी महीने लगभग 80,000 प्रति किलोग्राम को छू गई थी. वर्तमान में एमसीएक्स पर सोने के वायदा की कीमत 50,180 और चांदी की कीमत 68,224 है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2021 में सोने की कीमतों में तेजी का रुख 65,000 की ओर रहेगा. उम्मीद है कि 2021 में भी चांदी में तेजी का रुख रहेगा, जो 90,000 की ओर बढ़ सकती है. ऐसे में जिन्हें सोने चांदी का शौक है वे अपने बजट के मुताबिक खरीददारी की योजना बना सकते हैं.