आज भी सोने चांदी की कीमत में गिरावट
11 Jan 2021
903
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोने और चांदी की कीमतों में आज भी गिरावट जारी रही. एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 0.42 फीसदी गिरकर 48,760 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो केवल दो दिनों में 2,350 गिर चुका है. एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.5 फीसदी घटकर 63,914 प्रति किलोग्राम रही. पिछले सत्र में सोना 2,050 प्रति 10 ग्राम था जबकि चांदी 6,100 प्रति किलो थी वैश्विक बाजारों में भी सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही. शुक्रवार को सोना 0.7 फीसदी गिरकर 1,836.30 डॉलर प्रति औंस हो गया. अन्य कीमती धातुओं में चांदी में 2.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि प्लैटिनम में 2.3 फीसदी की गिरावट आई है. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 47,010 रुपये तक गिर गया. मुंबई में यह दर 48,470 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,280 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट के दाम 48470 और 52870 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं जबकि पटना में यह दरें 48880 प्रति 10 ग्राम हैं. कोरोना वायरस महामारी और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण आर्थिक मंदी ने निवेशकों को 2020 में सोने के एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में 6,657 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया. अगस्त में सोना 56,200 के अपने उच्च स्तर को छू गया था. इसी तरह चांदी भी उसी महीने लगभग 80,000 प्रति किलोग्राम को छू गई थी. वर्तमान में एमसीएक्स पर सोने के वायदा की कीमत 50,180 और चांदी की कीमत 68,224 है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2021 में सोने की कीमतों में तेजी का रुख 65,000 की ओर रहेगा. उम्मीद है कि 2021 में भी चांदी में तेजी का रुख रहेगा, जो 90,000 की ओर बढ़ सकती है.बता दें कि वैश्विक दरों में गिरावट के कारण आज भारत में सोने चांदी में गिरावट प्रमुख वजह है.