सौ के पुराने नोट नहीं होंगे बंद

 26 Jan 2021  997

संवाददाता/in24 न्यूज़.
इस देश में अफवाहें भी जमकर उड़ती हैं. पिछले कुछ दिनों से 100 रुपये सहित कई दूसरे करेंसी नोटों के पुराने सीरीज के बंद होने की खबर सामने आ रही थी. इसे लेकर अब केंद्रीय रिजर्व बैंक ने एक ट्वीट किया है. आरबीआई ने इन खबरों को सरासर गलत बताया है. केंद्रीय रिजर्व बैंक ने ट्वीट कर साफ किया है कि ये सारी मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं. आरबीआई ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा कि 5 रुपए, 10 रुपए और 100 रुपए के बैंकनोट के चलन से बाहर होने वाली मीडिया रिपोर्ट्स पूरी तरह गलत हैं. आरबीआई की ऐसा करने की कोई योजना नहीं है. आरबीआई ने कहा कि पहले से बाजार में चल रही 100 रुपए के नोट की सीरीज पहले की तरह वैध रहेगी. बता दें कि साल 2019 में आरबीआई ने 100 रुपए के नए लुक वाले नोट जारी किए थे. बता दें कि साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके बाद बाजार में चल रहे 1,000 और 500 रुपये के पुराने नोट पूरी तरह से चलन से बाहर हो गए थे. इसके बाद आरबीआई ने 2000 रुपये के नए नोट चलाए थे. वहीं 500 रुपये के नये करेंसी नोट शुरू किये गए थे. आरबीआई ने इसके बाद ही 5 रुपये, 10 रुपये और 100 रुपए के नए नोट बाजार में लाए थे. हालांकि इनके पुराने नोटों को अभी भी बरकरार रखा गया है. साल 2018 में RBI  ने 20 रुपये, 50 रुपये और 200 रुपये की सीरीज़ में नए लुक वाले करेंसी नोट जारी किए थे. यानी आप अब निश्चिन्त हो सकते हैं कि सौ के पुराने नोट नहीं बदलने वाले.