नौकरी करनेवालों को बजट में राहत देगी सरकार
30 Jan 2021
1030
संवाददाता/in24 न्यूज़.
नौकरी करनेवाले लोगों के लिए सरकार गंभीर है और उनके फायदे के लिए कदम उठाने जा रही है. सोमवार को मोदी सरकार आम बजट पेश करेगी। कोरोना काल 2020 से कई मुश्किल हालातों से गुजरे आम आदमी को इस बजट से काफी उम्मीदे हैं। उम्मीदें टैक्स में कटाैती से जुड़ी हैं। अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी बताती है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मिडिल क्लास और खासकर नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा राहत दे सकती हैं। बजट 2021-22 से सबसे बड़ी उम्मीद तो यही है कि इस बार सरकार टैक्स छूट की सीमा को बढ़ा सकती है। अभी टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये है, जिसे बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जा सकता है। ऐसी उम्मीद इसलिए भी की जा रही है, क्योंकि करीब 7 सालों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा 2020-21 का पूरा साल ही कोरोना की चपेट में रहा है। इस दौरान बहुत सारे लोग कोरोना की चपेट में आए और उन्हें दवा पर काफी खर्च करना पड़ा है। बहुत से लोगों ने भविष्य के खतरे को देखते हुए अपना मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज बढ़वा भी लिया। कोरोना काल को देखते हुए ये भी उम्मीद की जा रही है मेडिकल इंश्योरेंस को देखते हुए इस बार सरकार 80डी के तहत मिलने वाले 25000 रुपये तक के डिडक्शन को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर सकती है। वहीं सीनियर सिटिजन के लिए ये सीमा बढ़ाकर 75 हजार रुपये तक किए जाने की उम्मीद की जा रही है। कोरोना काल में बहुत सारे लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में बजट 2021 में आम आदमी को उम्मीद है कि घर से काम करने के लिए भी सरकार टैक्स में कुछ छूट दे सकती है, क्योंकि घर से काम करने में कर्मचारी को इंटरनेट, कुर्सी-मेज और कई बार तो छोटा ऑफिस तक सेट-अप करना पड़ा है। उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए सरकार कोई स्टैंडर्ड डिडक्शन की ही घोषणा कर दे। बता दें कि सरकार के इस कदम से मिडिल क्लास को बेहद राहत मिल सकती है.