पेट्रोल-डीजल पर सेस लगा, पर कीमतें नहीं बढ़ेंगी
01 Feb 2021
1930
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज बजट पेश हो गया है. पेट्रोलियम पदार्थों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में कृषि अवसंरचना और विकास उपकर (एआईडीसी) को 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर लगाने की घोषणा की है. हालांकि, कुल मिलाकर उपभोक्ता पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा क्योंकि वित्त मंत्री ने इन वस्तुओं पर बेसिक सीमा शुल्क को कम करने का भी प्रस्ताव दिया है. वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि मैंने कम संख्या में वस्तुओं पर एक कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस का प्रस्ताव रखा है. हालांकि, इस उपकर को लागू करते समय, हमने ध्यान रखा है कि हम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ न डालें. नतीजतन, अनब्रांडेड पेट्रोल और डीजल क्रमशः 1.4 रुपये, और 1.8 रुपये प्रति लीटर के मूल उत्पाद शुल्क को आकर्षित करेंगे. अनब्रांडेड पेट्रोल और डीजल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) क्रमशः 11 रुपये और 8 रुपये प्रति लीटर होगा. इसी तरह के बदलाव ब्रांडेड पेट्रोल और डीजल के लिए भी किए गए हैं. राहत की बात यह है कि सेस लगाने के बाद भी आम आदमी की जेब पर बोझ नहीं पड़नेवाला।