कस्टम ड्यूटी में कटौती से सस्ता होगा सोना-चांदी
01 Feb 2021
1747
संवाददाता/in24 न्यूज़.
नए बजट के मुताबिक सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट आएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में सरकार का बजट 2021 पेश किया. बजट में इस बार जहां टैक्स में आम आदमी को कोई राहत नहीं दी गई है 75 साल से ऊपर पेंशन लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों को इनकम टैक्स रिटर्न में राहत दी गई है. बजट में स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया गया है. बजट 2021 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को तर्कसंगत बनाएग. वर्तमान में सोने पर 12.5 प्रतिशत आयात शुल्क लगती है. सरकार ने सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में 12.5 फीसदी से 7.5 फीसदी की कटौती की घोषणा की. भारतीय अपनी सोने और चांदी की जरूरतों का थोक आयात करता है. वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई 2019 से ड्यूटी 10 फीसदी बढ़ी थी, इसलिए सोने की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है और इसे पिछले स्तर के करीब लाने के लिए हम सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को तर्कसंगत बना रहे हैं. एमसीएक्स पर सोना वायदा 3 फीसदी या लगभग 1,500 प्रति 10 ग्राम 47918 तक लुढ़क गया. इसकी तुलना मे 1872.4 डॉलर प्रति औंस पर वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें 1.2 फीसदी अधिक थीं. बता दें कि इस बजट से सोना-चांदी के ग्राहकों में राहत है.