फिर महंगे हुए पेट्रोल-डीजल
04 Feb 2021
2579
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम बजट हाल ही में पेश किया गया जिसमें दावा था कि पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाने के बावजूद कीमतें नहीं बधाई जाएंगी, मगर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने आज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पेट्रोल की खुदरा कीमतें एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. आज पेट्रोल की कीमतों में 31 से 35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि डीजल में 33 से 35 पैसे बढ़ गए हैं. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल के दाम 35 पैसे बढ़कर 86.65 रुपये प्रति लीटर हो गए. डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़कर 76.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. 29 दिनों के लिए स्थिर दरों के बाद कंपनियों ने जनवरी की शुरुआत से ऑटो ईंधन की कीमतें बढ़ाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में पेट्रोल के दाम आसमान पर पहुंच गए. राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल के दाम 100 के पार चले गए थे. डीजल ने 30 जुलाई को देश की राजधानी में 81.94 लीटर के उच्च स्तर को छू लिया था. भारतीय बास्केट की क्रूड की लागत 1 फरवरी को 55.18 डॉलर प्रति बैरल था. पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में कोविड के प्रकोप के बाद कच्चे तेल की कीमतें अप्रैल में 49.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने से पहले 19.90 डॉलर तक गिर गई थीं. आज 4 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 35 पैसे बढ़कर 86.65 रुपये प्रति लीटरहो गए जबकि डीजल 35 पैसे बढ़कर 76.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल के दाम 34 पैसे बढ़कर 93.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 37 पैसे बढ़कर 83.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. कोलकाता में भी आज पेट्रोल के दाम 32 पैसे बढ़कर 88.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 80.41 रुपये प्रति लीटर हैं. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़कर 89.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 82.04 रुपये प्रति लीटर हैं. बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 33 पैसे बढ़कर 89.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 34 पैसे बढ़कर 81.44 रुपये प्रति लीटर हैं. बता दें कि बजट के बाद पेट्रोल- डीजल के ग्राहकों में असंतुष्टि बरकरार है.