रसोई में लगी महंगाई की आग

 04 Feb 2021  2580
संवाददाता/in24/मुंबई
 

     केंद्र सरकार ने देश की जनता को महंगाई का एक और झटका दिया है. 4 फरवरी को गैस सिलेंडर के भाव में इज़ाफा कर दिया गया, यानी घरेलू रसोई गैस के लिए अब लोगों को ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम 6 रुपए तक घटा दिए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रसोई गैस की कीमत अब 719 रुपए हो गई है जबकि कोलकाता में 745.50 रुपए, मुंबई में 719 रुपए जबकि चेन्नई में 735 रुपए प्रति सिलेंडर की दर तय की गई है.

        जानकारी के लिए बता दें कि पहली तारीख को एल पीजी के दामों में बदलाव होते हैं. अभी पिछले दिनों एक फरवरी को सिर्फ कमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में 190 रुपए तक की बढ़ोत्तरी कर दी गयी थी, लेकिन घरेलू गैस बाटला के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. अब कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम छह रुपए प्रति सिलिंडर पर घटा दिए गए तो रसोई गैस सिलिंडर के दाम 25 रुपए बढ़ गए.