आरबीआई के रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

 05 Feb 2021  740

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जिस तरह से आम आदमी रेपो रेट को लेकर आरबीआई से उम्मीद लगाए बैठा था, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति के नीतिगत निर्णय की घोषणा की. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने शुक्रवार को रेपो दर को 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने एकमत से बिना किसी बदलाव के रेपो रेट 4 फीसदी रखने के लिए वोट किया. उन्होंने कहा कि 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इस वित्त वर्ष जीडीपी में 7.7 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया गया है. आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर रखा है. एमएसएफ और बैंक रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कि महंगाई में कमी आई है और यह अब 6 फीसदी के स्तर से नीचे है. उन्होंने कहा कि समय की मांग अभी ग्रोथ को सपोर्ट करने की है. आरबीआई गवर्नर ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कैपिसिटी यूटिलाइजेशन सुधरा है और यह इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 63.3 फीसदी रहा जो पहली तिमाही में 47.3 फीसदी था. आरबीआई  ने पिछली 3 मीटिंग्स के बाद भी नीतिगत दरों को अथिर रखा है. मौजूदा समय में रेपो रेट 4 फीसदी है जो 15 साल का लो है. आरबीआई द्वारा मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा से पहले शेयर बाजार तेजी रही. सेंसेक्स 51000 के पार और निफ्टी ने भी 15000 क्रॉस कर दिया. सेंसेक्स 51,031.39 अंकों पर खुला और 51,073.27 अंकों की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. निफ्टी 14,952.60 अंकों पर खुली और 15,016.65 के उच्च स्तर पर पहुंच गई. बता दें कि जो लोग रेपो रेट में बदलाव चाहते थे उन्हें अभी और इंतज़ार करना पडेगा.