पेट्रोल की बढ़ती कीमत से लगी उपभोक्ताओं की जेब में आग
10 Feb 2021
942
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई ने पेट्रोलियम पदार्थों पर कहर ढा रखा है. पेट्रोल की बढ़ती कीमत ने फिर से उपभोक्ताओं की जेब में आग लगाने का काम शुरू किया है. ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे लीटर और 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 87.60 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. जबकि डीजल की कीमतें राष्ट्रीय राजधानी में 77.73 लीटर पर पहुंच गई. मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल 94.12 रुपये और 84.63 रुपये लीटर प्रति लीटर पर पहुंच गए. 29 दिनों के लिए दरों को स्थिर रखने के बाद कंपनियों ने जनवरी के शुरू से ही ऑटो ईंधन की कीमतों में वृद्धि की है. यह भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की लागत 8 फरवरी को 59.78 डॉलर प्रति बैरल थी. भारत वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है. तेल की कीमत में एक डॉलर की वृद्धि वार्षिक आधार पर भारत का आयात बिल 10,700 करोड़ बढ़ाती है. भारत ने 2019-20 में कच्चे तेल के आयात पर 101.4 बिलियन डॉलर और 2018-19 में 111.9 बिलियन डॉलर खर्च किए. पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के आंकड़ों के मुताबिक कोविड के प्रकोप के बाद भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमतें दिसंबर में 49.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने से पहले 19.90 डॉलर तक गिर गई थीं. महंगाई ने आम लोगों को पहले ही परेशान रखा था मगर पेट्रोल की महंगाई ने उनकी हालत और खस्ता कर दी है.