पेट्रोल में लगी महंगाई की आग
12 Feb 2021
819
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच जहां आम आदमी की जेब पहले से ही ढीली है, वहीं पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने उन्हें हिलाकर रख दिया है. दिल्ली में शुक्रवार यानी 12 फरवरी को पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 87.85 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.14 रुपये और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 78.03 से 78.38 प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में संशोधित पेट्रोल और डीजल की कीमतें 94.64 रुपये प्रति लीटर और 85.32 प्रति लीटर थीं. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की दर 89.44 प्रति लीटर और 6 81.96 प्रति लीटर हो गई.चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की दर बढ़कर 90.44 प्रति लीटर और 83.52 प्रति लीटर हो गई. बेंगलुरु में पेट्रोल और डीजल की दर बढ़कर 91.09 प्रति लीटर और 83.09 प्रति लीटर हो गई. नोएडा में पेट्रोल और डीजल की दर बढ़कर 87.05 प्रति लीटर और 78.80 प्रति लीटर हो गई. हैदराबाद में पेट्रोल और डीजल की दर बढ़कर 91.65 प्रति लीटर और 85.50 प्रति लीटर हो गई. पटना में पेट्रोल और डीजल की दर बढ़कर 90.55 प्रति लीटर और 83.58 प्रति लीटर हो गई. लखनऊ में पेट्रोल और डीजल की दर बढ़कर 86.99 प्रति लीटर और 78.75 प्रति लीटर हो गई. जयपुर में पेट्रोल और डीजल की दर बढ़कर 94.55 प्रति लीटर और 86.65 प्रति लीटर हो गई. इस महंगाई में आम आदमी की कमर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने तोड़कर रख दिया है.