सस्ता हुआ सोने का भाव
13 Feb 2021
841
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इस महंगाई के दौर में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. भारतीय बाजारों में आज सोने की कीमत स्थिर रही. आज शनिवार कोे एमसीएक्स पर सोना वायदा कल गिरावट के साथ 47,345 प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 69184.00 प्रति किलोग्राम पर थी. पिछले सत्र में सोने में 1 फीसदी की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 0.33 फीसदी की गिरावट आई थी. भारत में सोने की दरें अगस्त में 56,200 रुपये तक पहुंच गई थी, जो अब 9,000 रुपये तक गिर चुकी हैं. विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों में सुधार से भारत में सोने की मांग को बढ़ावा मिल सकता है. वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतें 1,820.73 डॉलर प्रति औंस हो गई. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 500 रुपये फिसलकर 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चेन्नई में यह घटकर 44650 रुपये रह गई. मुंबई में यह दर घटकर 46430 रुपये हो गई. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत भी घटकर 48710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. लखनऊ में 22 कैरेट सोने के दाम 46390 रुपये प्रति 10 ग्राम और पटना में 46390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. बहरहाल, इस मौसम में सोने की खरीददारी उत्तम मानी जा सकती है.