पेट्रोल की बढ़ती कीमत से बिगड़ा बजट

 14 Feb 2021  2745

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से त्रस्त आम आदमी के बजट को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़कर रख दिया है. इसी बीच सरकार ने एक बार फिर से महंगाई का जोरदार झटका दिया है. जिसके तरह सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार छठवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी. रविवार को तेल की कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम बढ़कर 87 रुपये रुपये ऊपर निकल गए. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लीटर प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गई. इसके साथ ही यहां पुराने पेट्रोल पंपों पर प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री भी बंद हो गई. दरअसल, पेट्रोल पंप की पुरानी मशीनों में 3 डिजिट के दाम डिस्प्ले ही नहीं हो पा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, अगर सादा पेट्रोल का दाम भी 100 रुपये लीटर तक पहुंचा तो कई पेट्रोल पंप बिक्री बंद कर देंगे. रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम बढ़कर 95 रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं. बता दें की महंगाई के खिलाफ लगातार विपक्ष द्वारा विरोध किया गया, पर समस्या जस की तस है.