फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत
17 Feb 2021
987
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एकबार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल देझने को मिला है. बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 23 से 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 24 से 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. लगातार 9 दिन की बढ़ोत्त के बाद पेट्रोल 2.61 रुपये और डीैजल के लिए 3.16 रुपये महंगा हो गया. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें मंगलवार को 89.29 रुपये के मुकाबले 89.54 रुपये (25 पैसे की बढ़ोत्तरी) पर पहुंच गई, जबकि इंडियन ऑयल के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को डीजल की कीमत 79.70 रुपये प्रति लीटर थी, जो आज 79.95 रुपये हो गई. मुंबई में पेट्रोल ने आज 96 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा छू लिया, जो अब तक की सबसे अधिक कीमत है. मंगलवार की कीमत में 26 पैसे की बढ़ोतरी के बाद मुंबई में लोगों को एक लीटर डीजल के लिए 86.98 रुपये खर्च करने पड़े. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 90.54 रुपये से बढ़ाकर 90.78 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की दरें 83.29 रुपये से बढ़कर 83.54 रुपये प्रति लीटर हो गई. इसी तरह, चेन्नई में पेट्रोल 91.68 रुपये प्रति लीटर हो गई. मंगलवार को मेघालय सरकार ने पेट्रोल के दाम में पांच रुपये 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती कर दी. इसके साथ ही डीजल के दाम पांच रुपये 10 पैसे प्रति लीटर कम कर दिए हैं. हालांकि, राज्य में जिलों के स्थानीय टैक्स के चलते थोड़ा सा फर्क हो सकता है. राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने ये घोषणा की है. गौरतलब है कि मेघालय सरकार अब तक दो बार तेल की कीमतें कम कर चुकी है. राज्य सरकार ने दो चरणों में सात रुपये की कटौती की है. सरकार के इस फैसले से राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि राज्य में व्यावसायिक वाहनों के मालिक व चालक महंगे ईंधन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार की इस घोषणा के बाद अब आंदोलन के समाप्त होने की संभावना है. बता दें कि आम आदमी की परशानी को महंगाई के अलावा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने भी परेशान कर रखा है.