पेट्रोल ने बनाई सेंचुरी
19 Feb 2021
2201
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई की मार से मजबूर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने किया है. अब तो पेट्रोल ने सेंचुरी बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 11वें दिन बढ़कर शुक्रवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. पेट्रोल की कीमत में जहां 31 पैसे की बढ़ोतरी की गई, वहीं डीजल में 33 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत को 90.19 रुपये प्रति लीटर कर दिया. डीजल की दर 80.60 लीटर है. लगातार दसवें दिन ईंधन दरों में वृद्धि के बाद मध्य प्रदेश में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई थी. मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 100.25 प्रति लीटर और डीजल पर 90.35 रुपये पर था. इससे पहले बुधवार को राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 100.13 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. राजस्थान में रिकॉर्ड कीमत राज्य सरकार द्वारा पिछले महीने के अंत में पेट्रोल और डीजल पर 2 फीसदी वैट की कटौती के बावजूद है. श्रीगंगानगर में डीजल की कीमत 92.47 लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.32 लीटर और डीजल की कीमत 87.32 हो गई. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत में उच्च कीमतों के लिए अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और तेल उत्पादक देशों द्वारा उत्पादन कटौती को दोषी ठहराया था. पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उसके सहयोगी रूस सहित एक समूह के बीच एक समझौते के तहत सऊदी अरब ने पिछले साल फरवरी और मार्च में प्रति दिन 1 मिलियन बैरल के अतिरिक्त उत्पादन कटौती का वादा किया था. दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़कर 90.19 रुपये में पहुंच गए हैं. जबकि डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 80.60 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. मुंबई में पेट्रोल आज 30 पैसे बढ़कर 96.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 30 पैसे बढ़कर 90.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 84.19 रुपये प्रति लीटर हो गए. चेन्नई में भी पेट्रोल 27 पैसे बढ़कर 92.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 32 पैसे बढ़कर 85.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए. बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 32 पैसे बढ़कर 93.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 85.44 रुपये प्रति लीटर हो गए. बता दें कि कोरोना संकट के बीच आम आदमी महंगाई से लगातार परेशानी महसूस कर रहा है.