सोना चांदी खरीदने का आया सही मौसम
20 Feb 2021
671
सामना संवाददाता/in24 न्यूज़.
भले ही एकबार फिर से कोरोना का आतंक बढ़ गया है, मगर सोने चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है. आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.2 फीसदी फिसलकर 46145 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो 8 महीनों में सबसे कम स्तर है, जबकि चांदी वायदा 1 फीसदी गिरकर 68,479 है. 2020 में बड़ी बढ़ोतरी के बाद अगस्त में सोना 56,200 के उच्च स्तर छू गया था. भारत में सोने की दरें इस साल अब तक लगभग 8 फीसदी या 4,000 कम हो चुकी हैं. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत घटकर 45,140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चेन्नई में यह 43,470 रुपये पर बंद हुआ. मुंबई में यह दर कल के समान 45,120 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 47,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. लखनऊ में 22 कैरेट सोने के दाम 45110 प्रति 10 ग्राम और पटना में 45120 प्रति 10 ग्राम थे. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें शुक्रवार के सात महीनों से अधिक के न्यूनतम स्तर पर गिर गई. स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी गिरकर 1,769.03 प्रति औंस पर आ गया, जो 2 जुलाई के बाद के सबसे कम है. इस सप्ताह अब तक कीमतों में 3 फीसदी की गिरावट आई है. अमेरिकी सोना वायदा 0.6 फीसदी लुढ़ककर 1,765.30 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया. बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को तर्कसंगत बना रही है. वर्तमान में सोने पर 12.5 प्रतिशत आयात शुल्क लगती है. सरकार ने सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में 12.5 फीसदी से 7.5 फीसदी की कटौती की घोषणा की. भारतीय अपनी सोने और चांदी की जरूरतों का थोक आयात करता है. वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई 2019 से ड्यूटी 10 फीसदी बढ़ी थी, इसलिए सोने की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है और इसे पिछले स्तर के करीब लाने के लिए हम सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को तर्कसंगत बना रहे हैं. बता दें कि मार्किट में ऐसे भी लोग हैं जो भले ही सोने चांदी की खरीददारी से खासा मतलब नहीं रखते हों, मगर वे यह जरूर कहते पाए जाते हैं कि भाई यही मौका है खरीददारी का.