पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं
21 Feb 2021
606
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से परेशान पेट्रोल डीजल के उपभोक्ताओं के लिए थोड़ी सी राहत है कि उसकी की बढ़ती कीमतों पर आज 13वें दिन स्थिरता बनी हुई है. तेल की कीमतों में लगातार 12 दिन तक बढ़ोतरी के बाद आखिरकार आज उसपर रोक लग गई. आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ. इससे पहले शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं डीजल के दाम 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे. इस तरह लगातार 12 दिनों पेट्रोल के दाम 3.64 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. वहीं इस दौरान डीजल के दाम 4.18 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. देश के कुछ शहरों में तो पेट्रोल के दाम 100 रुपये तक पहुंच गए हैं. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रो की कीमत 90.58 रुपये प्रति लीटर है. तो वहीं डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 97 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. इसके अलावा यहां डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.78 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. यहां डीजल के दाम अभी भी 84.56 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 92.59 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. तो एक लीटर डीजल के लिए ये कीमत 85.98 रुपये बनी हुई है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 12 दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 88.78 और 81.24 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं. वहीं अगर आप मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहते हैं तो आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए अपनी जेब से 98.60 रुपये देने होंगे. वहीं एक्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल के लिए 101.51 रुपये पेमेंट करना होगा. भोपाल में डीजल के दाम 89.23 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. राजधानी दिल्ली के निकट नोएडा में पेट्रोल की कीमत 88.92 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है तो यहां डीजल के दाम 81.41 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. बहरहाल अब इंतज़ार इस बात का है कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में और कमी कबतक आती है!