ऑयल प्रोडक्शन में कमी के कारण बढ़े पेट्रोल डीज़ल के दाम : प्रधान

 22 Feb 2021  881

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कीमतों में बढ़ोतरी में बढ़ोतरी का कारण बताया. मंत्री ने बताया कि अधिक लाभ कमाने के लिए तेल उत्पादक देश ऑयल प्रोडक्शन में कमी कर रहे हैं, जिस कारण कीमतों में इजाफा हो रहा है. पीएम मोदी की असम रैली से पहले रैली स्थल का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमत बढ़ने के पीछे दो मुख्य कारण हैं. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार ने ईंधन उत्पादन कम कर दिया है और उत्पादक देश अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए कम तेल का उत्पादन कर रहे हैं. यह उपभोक्ता देशों को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हम लगातार पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) और ओपेक प्लस देशों के संगठन से आग्रह करते रहे हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए. हमें उम्मीद है कि एक बदलाव होगा. पेट्रोल और डीजल की कीमतें 10 से अधिक दिनों से लगातार बढ़ रही हैं और कुछ राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 से भी अधिक हो गई है. पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए टैक्स को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य कोरोना महामारी के मद्देनजर विभिन्न विकास कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए वे टैक्स इकट्ठा करते हैं, क्योंकि विकास परियोजनाएं रोजगार पैदा करती हैं. उन्होंने कहा कि एक और कारण कोरोना है. हमें विभिन्न विकास कार्य करने हैं. केंद्र और राज्य सरकारें टैक्स एकत्र करती हैं. विकास कार्यों पर खर्च करने से अधिक रोजगार उत्पन्न होंगे. सरकार ने अपने निवेश में वृद्धि की है और 34 प्रतिशत अधिक पूंजी व्यय किया जाएगी. इस बजट में राज्य सरकारें भी खर्च बढ़ाएंगी. इस कारण हमें इस टैक्स की आवश्यकता है लेकिन इसमें संतुलन की भी आवश्यकता है. मेरा मानना है कि वित्त मंत्री और राज्य सरकारें एक रास्ता खोज सकती हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को रिकॉर्ड उच्च पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर खुदरा दरों को उचित स्तर पर लाने के लिए एक तंत्र तैयार करना होगा. आज लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. आज दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि विपक्ष लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोलने का काम जारी रखा है.