सोने के भाव में आई गर्मी

 23 Feb 2021  1199

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बदलते मौसम के साथ जिस तरह गर्मी की शुरुआत हुई है उसका असर सोने की कीमत पर भी दिखने लगा है. भारतीय बाजार में आज सोने की कीमतों में उछाल देखी गई है. एमसीएक्स पर पिछले सत्र में 700 के उछाल के बाद सोना वायदा 46,947 पर स्थिर है. पिछले सत्र के 1,500 के लाभ के साथ चांदी वायदा 0.24 फीसदी बढ़कर 70,598 प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले हफ्ते 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद, इस सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी आई है. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,410 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह गिरकर 48,050 रुपये हो गया है. मुंबई में यह दर 46,460 रुपये है। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 47,760 रुपये प्रति 10 ग्राम है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 278 रुपये बढ़कर 46,013 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. कीमती धातु पिछले कारोबार में 45,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. भारतीय रुपया 16 पैसे मजबूत हुआ और सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.49 पर बंद हुआ. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को गोल्ड एक सप्ताह के उच्च स्तर के करीब 1.5 फीसदी तक बढ़ गया था. आज हाजिर सोना 1.5 फीसदी बढ़कर 1,808.16 डॉलर प्रति औंस था. बता दें कि पिछले कई दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी.