पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में फिर लगा महंगाई का तड़का

 23 Feb 2021  1235

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
महंगाई ने लगातार आम लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने परेशानी को और भी बढ़ाने का काम किया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 35 पैसे बढ़कर 81.32 रुपये प्रति लीटर है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट 63 डॉलर के करीब पहुंच गया है. जबकि घरेलू बाजार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. पिछले दो दिन कीमतें स्थिर रही थी. देश के सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने उच्चतम स्तर पर हैं. देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कीमतों में बढ़ोतरी में बढ़ोतरी का कारण बताया. मंत्री ने बताया कि अधिक लाभ कमाने के लिए तेल उत्पादक देश ऑयल प्रोडक्शन में कमी कर रहे हैं, जिस कारण कीमतों में इजाफा हो रहा है. पीएम मोदी की असम रैली से पहले रैली स्थल का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमत बढ़ने के पीछे दो मुख्य कारण हैं. बता दें कि केंद्रीय पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा है कि इनकी कीमतों को जीएसटी से भी जोड़ा जाएगा.