आज स्थिर रहे पेट्रोल डीज़ल के भाव

 24 Feb 2021  1100

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली, मगर आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से कोई बदलाव नहीं किया है. फिर भी कई शहरों में पेट्रोल के दाम 90 रुपये से ऊपर चले गए हैं. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में इजाफा और ओपेक देशों द्वारा उत्पादन में कटौती माना जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.93 पैसे पहुंच गई है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम कल 35 पैसे बढ़ गए थे. इस महीने पेट्रोल-डीजल के दाम में 13 दिन लगातार बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 3.63 रुपये और डीजल 3.84 रुपये महंगा है. दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 7.12 रुपये महंगा चुका है. डीजल 7.45 रुपये महंगा हो चुका है. नए साल से अब तक 25 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में आज 24 फरवरी को पेट्रोल पेट्रोल के दाम कल के भाव 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव कल के हिसाब से 81.32 रुपये प्रति लीटर पर है. मुंबई में पेट्रोल के 97.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर हैं. कोलकाता में भी आज पेट्रोल के दाम 91.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.56 रुपये प्रति लीटर हैं. चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम 92.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.31 रुपये प्रति लीटर हैं. बता दें कि आम आदमी अभी भी पेट्रोल डीजल की महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद में है.