तीसरी बार बढ़ी एलपीजी सिलेंडर की कीमत

 25 Feb 2021  3112

संवाददाता/in24 न्यूज़.
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं. फरवरी महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम में तीसरी बार बढ़ोत्तरी की गई है. आईओसी ने फरवरी में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम तीसरी बार बढ़ाने के बाद 794 रुपये कर दिए हैं. इससे पहले फरवरी महीने में 4 तारीख और 14 तारीख को इसके दाम बढ़ाए गए थे. गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर के बाद से रसोई गैस की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. दिसंबर महीने में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई थी. सबसे पहले 1 दिसंबर को रसोई गैस का रेट 50 रुपये बढ़ाकर 594 रुपये से 644 कर दिया गया था. इसके बाद 15 दिसंबर को इसका रेट 50 रुपये और बढ़ाकर 694 रुपये कर दिया गया था. दिसंबर महीने में एलपीजी का रेट 100 रुपये बढ़ाने के बाद जनवरी में कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था और इसके दाम नहीं बढ़ाए गए थे. हालांकि फरवरी की शुरुआत में एक बार फिर घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई. 4 फरवरी को  एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसके दाम 719 रुपये कर दिए गए. इसके बाद मात्र 10 दिन के भीतर एलपीजी की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई. 14 फरवरी को इसके दाम 50 रुपये बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए. वहीं अब जब महीना खत्म होने में अभी भी 4 दिन बचे हैं तो एक बार फिर सिर्फ 10 दिनों के भीतर ही इसके दाम में 25 रुपये की  बढ़ोतरी कर दी गई. अब एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में आज से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 794 रुपये में मिलेंगे. इसका मतलब यह है कि फरवरी महीने में एलपीजी  सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं. एलपीजी की कीमतों में वृद्धि ऐसे समय में की गई है, जब देश में पेट्रोल की कीमतें अबतक के इतिहास में सबसे उच्चतम स्तर को छू रही हैं.  गौरतलब है कि महंगाई की बोझ तले एलपीजी की बी आढ़ती कीमत ने उसे और परेशान करने का काम किया है.