सोने की कीमत में आई भारी गिरावट

 26 Feb 2021  3189

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना संकट के बीच सोने चांदी की खरीददारी करनेवालों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि सोने के भाव में भारी गिरावट आई है. भारतीय बाजारों में सोना 8 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. हालांकि एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.12 फीसदी बढ़कर 46,297 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.4 फीसदी नीचे 68,989 प्रति किलोग्राम रहा. बीते साल अगस्त में सोना 56,200 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जो अब तक सोना 18 फीसदी या लगभग 10,000 सस्ता हो चुका है. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 350 रुपये घटकर 45,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चेन्नई में यह 450 रुपये फिसलकर 43,720 रुपये पर आ गई. मुंबई में यह दर घटकर 45,750 रुपये हो गई.चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत भी 460 रुपये की गिरावट के साथ 47,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.6 फीसदी गिरकर 1,792.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी लुढ़ककर 1,791.60 डॉलर पर बंद हुआ. ऐसे में जिन्हें सोने चांदी की ज़रूरत है वे अपने बजट के हिसाब से खरीददारी कर सकते हैं.