बिना सामान हवाई यात्रा में पाइए सस्ती टिकट

 26 Feb 2021  2151

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आपने सफर के दौरान अक्सर इस नारे को पढ़ा होगा कि कम सामान सफर आसान। अब कुछ ऐसा ही देखने को मिलनेवाला है, मगर यहां सामान नहीं रखने की बात है। बता दें कि बिना बैगेज हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब एयरलाइंस कंपनियां सस्ती एयर टिकट दे सकती हैं। यानि उनका हवाई सफर सस्ता होने वाला है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (ड़ीजीसीए) ने एयरलाइंस कंपनियों को परिपत्र जारी कर कहा है कि वे बिना किसी सामान के हवाई यात्रा करने वाले लोगों को टिकट में रियायत दें। दरअसल कुछ समय से यात्रियों के लिए घरेलू उड़ान में सफर करना महंगा हो गया है क्योंकि एयरलाइंस ने कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपने किराए में वृद्धि की है। दरअसल कोरोना काल से पहले भी एयरलाइन की तरफ से इस तरह की सुविधा दी गई थी, जिसे फिर से लागू करने की तैयारी है। पूर्व में इस सिस्टम के तहत हवाई किराए में अधिकतम 200 रुपए तक की छूट मिलती थी। अगर कोई यात्री इस विकल्प का चयन कर टिकट लेता था और चेक-इन बैग के साथ एयरपोर्ट पहुंचता था तो 15 किलो तक के बैग के लिए उसे 200 रुपए अलग से चुकाने होते थे। साधारण परिस्थिति में डमेस्टिक फ्लाइट के यात्रियों को 7 किलो का केबिन बैग और 21 किलो के लगेज बैग (जिसे चेक-इन बैग भी कहते हैं) की अनुमति होती है। इसके लिए उसे सामान्य किराया चुकाना होता है। बहरहाल, इस सुविधा का लाभ लेनेवाले उड़ान की तैयारी कर सकते हैं।