सोने की कीमत में आई भारी गिरावट
02 Mar 2021
876
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भले ही देश में आम आदमी महंगाई की चपेट में आने से परेशान है, मगर सोने चांदी के खरीददारों के लिए अच्छी खबर है कि सोना सस्ता हुआ है. दिल्ली सराफा बाजार में 7 अगस्त 2020 को सोने की कीमत 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी, तब से सोने की कीमतों में 11,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. 7 अगस्त 2020 को चांदी 77,840 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो शुक्रवार को 67,419 प्रति किलो पर आ गई यानि इसकी कीमतों में भी 10,421रुपये की गिरावट आई है. अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का वायदा एमसीएक्स पर 259 रुपये या 0.57 प्रतिशत घटकर 45,049 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मई डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 1,050 रुपये या 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 360 रुपये बढ़कर 45,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चेन्नई में यह 250 रुपये बढ़कर 43,550 रुपये हो गई. मुंबई में यह दर बढ़कर 44,940 रुपए हो गई. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत भी 270 रुपये बढ़कर 47,510 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,723.30 डॉलर प्रति औंस पर था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.6 फीसदी गिरकर 1,792.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी लुढ़ककर 1,791.60 डॉलर पर बंद हुआ. बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को तर्कसंगत बना रही है. वर्तमान में सोने पर 12.5 प्रतिशत आयात शुल्क लगती है. सरकार ने सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में 12.5 फीसदी से 7.5 फीसदी की कटौती की घोषणा की. भारतीय अपनी सोने और चांदी की जरूरतों का थोक आयात करता है. वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई 2019 से ड्यूटी 10 फीसदी बढ़ी थी, इसलिए सोने की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है और इसे पिछले स्तर के करीब लाने के लिए हम सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को तर्कसंगत बना रहे हैं. सोने पर आयात शुल्क को 7.5 फीसदी तक कम करना जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. अधिक आयात शुल्क न केवल अप्रत्यक्ष रूप से अवैध सोने के लेनदेन को बढ़ावा दे रहा था, बल्कि सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहा था. माना जा रहा है कि इससे तस्करी पर भी लगाम लगेगी. बता दें कि खरमास लगने से पहले सोने चांदी की खरीददारी में बढ़ोत्तरी हो सकती है.