तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप पर इनकम टैक्स की छापेमारी

 03 Mar 2021  2585

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों पर आयकर की तरफ से छापा मारा गया है.  आयकर विभाग की सर्च यूनिट ने बुधवार को मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से जुड़े परिसरों की तलाशी ली है. इसके अतिरिक्त फिल्म निर्माता विकास बहल और प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी फैंटम फिल्म्स की तलाशी ली गई है. इनकम टैक्स सर्च अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स के संबंध में हैं. इसके अलावा शिभाशीष सरकार (सीईओ रिलायंस एंटरटेनमेंट), अफसर जैदी (सीईओ एक्ससीड एंटरटेनमेंट), विजय सुब्रमण्यम (सीईओ क्वान) की संपत्तियों पर भी सर्च चल रही है. एक्ससीड एंटरटेनमेंट और क्वान एंटरटेनमेंट मुंबई की लोकप्रिय सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसियां हैं. खबर के मुताबिक़ अज्ञात अधिकारियों ने बताया कि तलाशी कथित टैक्स चोरी से संबंधित है. आईटी अधिकारियों ने मुंबई और पुणे में अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स और अन्य परिसरों की भी तलाशी ली. रिपोर्ट के अनुसार 20 से अधिक स्थानों की तलाशी ली जा रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जारी छापों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एजेंसियां केवल उन लोगों के पास जाती है जिनके खिलाफ विश्वसनीय जानकारी है. मामला बाद में अदालत में जाता है. अनुराग कश्यप और और तापसी पन्नू दोनों ही सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं. अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, निर्माता मधु मेंटेना, और विकास बहल एक साथ मुंबई में फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम फिल्म्स में आए. मार्च 2015 में, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. बता दें कि आयकर विभाग समय-समय पर अपना काम करता रहता है.