फिर गिरा सोने का भाव
04 Mar 2021
707
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोने चांदी का बाज़ार पहले की भांति सस्ता होता जा रहा है. आज एकबार फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4 फीसदी फीसदी गिरकर 10 महीने के निचले स्तर 44,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जबकि चांदी 0.8 फीसदी फिसलकर 67,473 प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोना 1.2 फीसदी या 600 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ था जबकि चांदी 1.6 फीसदी या 1150 प्रति किलोग्राम फिसला था. इस साल की शुरुआत से सोना 5,000 से अधिक सस्ता और 56,200 के अगस्त के उच्च स्तर से 11,500 गिर गया है. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 350 रुपये बढ़कर 44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि चेन्नई में यह 20 रुपये घटकर 42,640 रुपये पर बंद हुआ. मुंबई में यह दर 44,370 रुपये तक गिर गई. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत भी 20 रुपये घटकर 46,520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,718.09 डॉलर प्रति औंस था. अमेरिकी सोना वायदा 0.9 फीसदी लुढ़ककर 1,718.80 डॉलर पर आ गया. बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को तर्कसंगत बना रही है. वर्तमान में सोने पर 12.5 प्रतिशत आयात शुल्क लगती है. सरकार ने सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में 12.5 फीसदी से 7.5 फीसदी की कटौती की घोषणा की. बता दें कि कोरोना संकट के बीच बढ़ती महंगाई ने भी आम आदमी को परेशान कर रखा है, यदि महंगाई कम होती तो सोने चांदी की खरीददारी जाहिर है कई गुना बढ़ी नज़र आती.