सोने की कीमत आज फिर कम हुई
05 Mar 2021
1584
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोने के बाज़ार में इस कदर गिरावट जारी है कि आज भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हैं. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4 फीसदी फीसदी गिरकर 10 महीने के निचले स्तर 44388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जबकि चांदी 0.8 फीसदी फिसलकर 65421 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोना 1.2 फीसदी या 600 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ था जबकि चांदी 1.6 फीसदी या 1150 प्रति किलोग्राम फिसला था. इस साल की शुरुआत से सोना 5,000 से अधिक सस्ता और 56,200 के अगस्त के उच्च स्तर से 11,500 गिर गया है. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 650 रुपये घटकर 43,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चेन्नई में यह 470 रुपये घटकर 42,170 रुपये पर बंद हुआ. मुंबई में यह दर 43,900 रुपये तक गिर गई. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत भी 500 रुपये घटकर 46,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.5 फीसदी बढ़कर 1,719.21 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,717.50 डॉलर पर बंद हुआ. बता दें कि इस तरह के माहौल में सोना की खरीददारी फायदेमंद मानी जाती है.