अब पंजाब में 24 घंटे सातों दिन खुलेंगी दुकानें

 08 Mar 2021  790
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब पंजाब में 24 घंटे दुकानें खुली रहने की घोषणा की गई है। बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन से आम आदमी की कमर टूट चुकी है। इसी बीच पंजाब का बजट आज पेश किया जा रहा है। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने खजाने का मुंह खोल दिया है। महिलाओं, बुजुर्गों, सरकारी मुलाजिमों के लिए बड़े एलान  किए गए हैं। यह कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। आज वित्तमंत्री मनप्रीत बादल एक बड़ा ऐलान किया है कि अब पंजाब में 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खोल सकते हैं। कोरोना से डूबे व्यापार को उबारने के लिए यह बड़ा एलान किया गया है। पंजाब में दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान वर्ष के 365 दिन और 24 घंटे खुले रहेंगे। सरकार ने पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1958 के तहत अधिसूचना जारी की। इस घोषणा के बाद पंजाब की तस्वीर बिलकुल बदलकर सामने आएगी।