निचले स्तर पर पहुंचा सोना का भाव
09 Mar 2021
1673
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लगातार सोने की कीमतों में गिरावट के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ गई. एमसीएक्स पर सोने का वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 44,360 प्रति 10 ग्राम था, जो पिछले सेशन में 44,150 था. चांदी वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 66,202 प्रति 10 ग्राम हो गई. अगस्त में 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचने के बाद भारत में सोने की दरें गिरकर 11 महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं. इस साल की शुरुआत से सोना अबतक 5,500 प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. वैश्विक बाजारों में सोना 1,687.90 डॉलर प्रति औंस था. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 25.12 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर पर जबकि प्लैटिनम 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1,136.57 डॉलर पर बंद हुआ. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 290 रुपये बढ़कर 44,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चेन्नई में यह 40 रुपये बढ़कर 42,210 रुपये हो गई. मुंबई में यह दर बढ़कर 43,680 रुपये हो गई. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 46,050 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. भारतीय अपनी सोने और चांदी की जरूरतों का थोक आयात करता है. वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई 2019 से ड्यूटी 10 फीसदी बढ़ी थी, इसलिए सोने की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है और इसे पिछले स्तर के करीब लाने के लिए हम सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को तर्कसंगत बना रहे हैं. सोने पर आयात शुल्क को 7.5 फीसदी तक कम करना जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. अधिक आयात शुल्क न केवल अप्रत्यक्ष रूप से अवैध सोने के लेनदेन को बढ़ावा दे रहा था, बल्कि सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहा था. माना जा रहा है कि इससे तस्करी पर भी लगाम लगेगी. बता दें कि कोरोना संकट के बीच सोनेचांदी की कीमतों में अनेक उतार-चढ़ाव देखने को मिले.