बाज़ार में बना सोना खरीदने का माहौल

 11 Mar 2021  816

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच देश में सोने की कीमतें लगातार 44000 रुपए से नीचे बनी हुई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज सोने की कीमत 58 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे 44,799  रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 150 रुपए बढ़कर 43,950  रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चेन्नई में यह 110  रुपए बढ़कर 42,150  रुपए हो गई. मुंबई में यह दर 43,430 रुपए थी, जो कल जैसी ही थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 45,980  रुपए प्रति 10 ग्राम थी. आज लखनऊ और पटना में 22 कैरेट सोने के दाम 43960 और 43430 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 0.5 प्रतिशत बढ़कर 1,723.01 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 1,721.80 डॉलर पर बंद हुआ. भारतीय अपनी सोने और चांदी की जरूरतों का थोक आयात करता है. वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई 2019 से ड्यूटी 10 फीसदी बढ़ी थी, इसलिए सोने की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है और इसे पिछले स्तर के करीब लाने के लिए हम सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को तर्कसंगत बना रहे हैं. बहरहाल, सोना खरीदनेवालों में जोश का माहौल बना हुआ है.