पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में रही स्थिरता

 17 Mar 2021  1792

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बढ़ती महंगाई के बीच जिस तरह पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी, उसमें फिलहाल स्थिरता बनी हुई है। विदेशों मे कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बावजूद भी घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार 18वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ। विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में नरमी का रुख देखा जा रहा है। सिंगापुर में लंदन ब्रेंट गिरकर 69 डॉलर प्रति बैरल पर से नीचे आ गया। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा  है। 27 फरवरी को इन दोनो की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी और इन दोनों की कीमतें पूरे देश में  रिकार्ड ऊंचे  स्तर पर हैं। तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है। विशेषज्ञों के मुताबिक़ देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के कारण अभी भी  पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। महंगाई से परेशान आम आदमी के लिए ये स्थिरता राहत दे रही है।