फिर सस्ता हुआ सोना और चांदी

 19 Mar 2021  1247

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बढ़ते कोरोना संकट के बावजूद सोना चांदी की खरीददारों में उत्साह का माहौल है, क्योंकि सोने की कीमत में फिर से गिरावट देखने को मिली है. वैश्विक बाजारों के रुख को देखते हुए आज भारतीय बाजारों में सोना-चांदी की कीमतों में कमी आई है. आज एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 44,904 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 1 फीसदी फिसलकर 67,100 प्रति किलोग्राम पर आ गई. वैश्विक बाजारों में सोना आज गिर गया. सोना हाजिर आज 0.4 फीसदी गिरकर 1,730.06 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह गिरकर 45,8080 रुपये हो गई. मुंबई में यह दर 44,280 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 46,450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 105 रुपये बढ़कर 44,509 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में कीमती धातु 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 1 मार्च को 1,755.25 डॉलर के उच्चतम स्तर को छूने के बाद सोना 0.9 फीसदी घटकर 1,729.31 डॉलर प्रति औंस था. अमेरिकी सोना वायदा 0.1फीसदी बढ़कर 1,728.50 डॉलर पर बंद हुआ. बता दें कि एक तरफ लोग महंगाई से परेशान हैं तो दूसरी तरफ सोने की कीमतोंमें गिरावट जारी है.