मुंबई की नयी सफ़ेद बसे

 19 Apr 2017  1607

ब्यूरो रिपोर्ट / IN24 News, Mumbai.

बेस्ट के महाप्रबंधक जगदीश पटेल ने बताया कि परिवहन विभाग पिछले कई सालो से घाटे में चल रहा है जिसकी वजह से इस विकट समस्या से निपटने के लिए प्रशासन कई तरीको के प्लान्स के साथ आगे आरहा है ताकि मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन के नाम से पहचाने जाने वाली इन बेस्ट बसों को डूबने से बचाया जाए।

इसके चलते  यात्रिओ को लुभाने के लिए बेस्ट प्रबंधन अपनी दो बसों को सफ़ेद रंग देकर सड़को पर उतारने जारही है  ... ये बसें सिर्फ एक प्रयोग के तौर पर काम करेंगी।  बाकी की बसों को रंगने का काम अभी जारी है और बताया जारहा है कि शुक्रवार तक इन् बसों को रंगने का काम पूरा होजायेगा।
यही नहीं इन सफ़ेद बसों में सफर करने के दौरान यात्रियों से उनकी राय भी पूछी जायेगी ताकि प्रशासन लोगो के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कदम उठा सके। जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट के पांच छात्रो ने उनके प्रोफेसर के साथ, बेस्ट बसों के लिए एक नया रूप और लोगो तैयार किया है.
अंदाजा है कि सोमवार से मुंबई कि सड़को पर बेस्ट की ये दो सफ़ेद बसे दौड़ती नज़र आसक्ति है। ....