पेट्रोल डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट
30 Mar 2021
1390
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से त्रस्त लोगों के लिए राहत की बात है कि पेट्रोल और डीजल कीमतों में कमी आई है. मंगलवार को देश के चारों मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. इसके बाद से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपए से घटकर 90.56 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है. दिल्ली में डीजल के दामों में भी 23 पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 81.10 रुपए प्रति लीटर से कम होकर 80.87 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों का यह आंकड़ा दिया गया है. दिल्ली के अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.96 रुपए प्रति लीटर है. देश के सभी चारों मेट्रों शहरों में मुंबई में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.88 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 83.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. यदि वैश्विक तेल की कीमतों में गिरावट आती है, तो तेल कंपनियां इसका और भी लाभ लोगों को दे सकती हैं. हालांकि, भारत में पेट्रोल और डीजल दरों के पीछे बड़ा कारण केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स है. गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगभग 60 फीसदी टैक्स शामिल है. हाल ही में एसबीआई के एक इकोनॉमिस्ट ने कहा था कि वस्तु और सेवा कर यानी जीएसटी के दायरे में लाए जाने पर पेट्रोल की कीमत देश भर में 75 रुपये लीटर तक नीचे जा सकती है, हालांकि राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा था कि ऐसा करने पर डीजल 68 रुपये प्रति लीटर तक आ जायेगा लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों को इससे एक लाख करोड़ अथवा जीडीपी के 0.4 फीसदी का नुकसान होगा. बहरहाल मुंबई के लोगों को और राहत मिलनी बाकी है.